हैप्पी रिटायरमेंट..मिग 21
लड़ाकू विमान ने भरी आखिरी उड़ान, पायलट सीट पर खुद बैठे IAF चीफ
मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर भारतीय वायुसेना मिग-21 को सम्मानजनक विदाई दे रहा है. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने बीकानेर में मिग-21 की अंतिम उड़ान भरी, जिसमें स्क्वॉड्रन लीडर प्रिया ने नेतृत्व किया. आपको बता दें इसी मिग-21 लड़ाकू विमान से ‘अभिनंदन’ ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी..1999 के कारगिल युद्ध में और 2019 में पाकिस्तानी F-16 को मार गिराकर इस विमान ने अपना लोहा मनवाया..