Home news भारत ने पाकिस्तान को बाढ़ को लेकर किया अलर्ट

भारत ने पाकिस्तान को बाढ़ को लेकर किया अलर्ट

India alerted Pakistan about floods

by punjab himachal darpan

VIVEK SHARMA: भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के लिए दिल बड़ा रखता है पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 2025 में सिंधु जल समझौते को स्थाई रूप से स्थगित कर दिया था जिसके तहत अब भारत पाक को जलप्रपात डाटा और तकनीकी जानकारी देने की बढ़ता नहीं रही दोनों देशों के बीच 1960 में इसे लेकर समझौता हुआ था और तब से यह चला आ रहा था लेकिन आतंकी हमले की वजह से भारत ने शक्ति दिखाई और समझौते को स्थगित किया ऐसा पहली बार हुआ है कि इस तरह के मामले को लेकर संवाद करने के लिए ऊंचाइयों के माध्यम का इस्तेमाल किया गया इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्च योग ने रविवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को इस मामले में सूचित किया आमतौर पर पहले इस तरह की सूचनाओं सिंधु जल समझौता के तहत शेर की जाती थी लेकिन अब यह स्थगित है भारत ने सभी नदी से संबंधित बाढ़ के खतरे को लेकर पाकिस्तान को अलर्ट किया है बीते कई दिनों से तभी नदी का जलस्तर तेजी से बड़ा है भारत से मेरी जानकारी के बाद पाकिस्तान ने बढ़ को लेकर चेतावनी जारी की और लोगों को अलर्ट में रहने को कहा गया है

You may also like