Home news *पठानकोट में बह गया छह साल का मासूम: पैर फिसलने से खड्ड में गिरा आधा किमी दूर झाड़ियों में फंसा, चली गई जान*

*पठानकोट में बह गया छह साल का मासूम: पैर फिसलने से खड्ड में गिरा आधा किमी दूर झाड़ियों में फंसा, चली गई जान*

*A six-year-old child was swept away in Pathankot: slipped and fell into a ravine, got stuck in bushes half a kilometer away, lost his life*

by punjab himachal darpan

 

 

पठानकोट में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। बारिश से जहां सड़कें, पुल व घर तक ढह गए वहीं अब छह साल का मासूम पानी के तेज बहाव में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पंजाब के पठानकोट में सोमवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। पठानकोट के अर्ध पहाड़ी धार ब्लॉक में रात भर से हो रही बारिश ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया। पठानकोट के धार कलां क्षेत्र अधीन आते गांव ढांगू सुराह के रहने वाले परिवार का 6 साल का बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया। इस हादसे में मासूम की जान चली गई। इस घटना के बाद पूरा गांव में मातम छा गया है।

You may also like