Home धर्म पितृपक्ष कब से हो रहा शुरू क्या होंगी श्राद्ध की तिथियां

पितृपक्ष कब से हो रहा शुरू क्या होंगी श्राद्ध की तिथियां

When is Pitru Paksha starting and what will be the dates of Shradh

by punjab himachal darpan

कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष 2025

भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 07 सितंबर देर रात 01:41 मिनट पर होगी और 07 सितंबर को रात 11:38 मिनट पर समाप्त. ऐसे में 07 सितंबर दिन रविवार से पितृ पक्ष शुरू होंगे और सर्व पितृ अमावस्या के दिन यानी 21 सितंबर दिन रविवार को समाप्त

.श्राद्ध तिथियां 2025

पूर्णिमा श्राद्ध 07 सितम्बर 2025, रविवार

प्रतिपदा श्राद्ध 08 सितम्बर 2025, सोमवार

द्वितीया श्राद्ध 09 सितम्बर 2025, मंगलवार

तृतीया श्राद्ध 10 सितम्बर 2025, बुधवार

चतुर्थी श्राद्ध 10 सितम्बर 2025, बुधवार

पञ्चमी श्राद्ध 11 सितम्बर 2025, बृहस्पतिवार

महा भरणी 11 सितम्बर 2025, बृहस्पतिवार

षष्ठी श्राद्ध 12 सितम्बर 2025, शुक्रवार

सप्तमी श्राद्ध 13 सितम्बर 2025, शनिवार

अष्टमी श्राद्ध 14 सितम्बर 2025, रविवार

नवमी श्राद्ध 15 सितम्बर 2025, सोमवार

दशमी श्राद्ध 16 सितम्बर 2025, मंगलवार

एकादशी श्राद्ध 17 सितम्बर 2025, बुधवार

द्वादशी श्राद्ध 18 सितम्बर 2025, बृहस्पतिवार

त्रयोदशी श्राद्ध 19 सितम्बर 2025, शुक्रवार

मघा श्राद्ध 19 सितम्बर 2025, शुक्रवार

चतुर्दशी श्राद्ध 20 सितम्बर 2025, शनिवार

सर्वपितृ अमावस्या 21 सितम्बर 2025, रविवार

पितृ पक्ष में किन बातों का रखें ख्याल

पितृ पक्ष के दौरान शाकाहारी भोजन का ही सेवन करें.

इस दौरान बालों को नहीं काटना चाहिए.

इस दौरान लहसुन, प्याज आदि तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.

कोई भी नया प्रोजेक्ट, नया घर या नई गाड़ी खरीदने जैसे मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए.

You may also like