Manoj kumar manktia:पुलिस चोंकी रानीताल के पास कुछ दिन पहले हुए बाईक ओर पिकआप की आमने सामने टक्कर जिस कारण बाईक सवार युबक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको उपचार के लिए टांडा ले जाया गया ! आज उसकी आसमय मृत्यु हो गयी ! भगवान् उसकी आत्मा को शांन्ति प्रदान करे! युबक श्याम लाल शाहपुर साधुआँ का निबासी बिजली विभाग मे कार्यरत था
