Vivek sharma :10वां शॉटोकाई इंडिपेंडेंस कराटे कप 2025 बटाला में डीएवी स्कूल पठानकोट के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया डीएवी स्कूल पठानकोट के छात्र रहेमा और एकलव्य ने शानदार प्रदर्शन किया। रहेमा 4 साल सब जूनियर वर्ग और एकलव्य ने अंडर 14 में स्वर्ण पदक हासिल किया स्कूल का या अपने शहर का नाम रोशन किया इसका सारा श्रेय इनके कोच ऋषभ मेहरा को जाता है